जिला बिलासपुर घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग की शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हे आईजीएमसी के स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया । जानकारी के अनुसार विधायक अपने दिनचार्य के तहत शाम लगभग सात बजे अपने कार्यकाल में ही थे कि अचानक चक्कर आने से गश खाकर गिर गए थे। इसके बाद ऑफिस में मौजूद लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया |

विधायक मधुमेह से ग्रसित हैं। डॉक्टरों ने जाँच करने के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि विधायक राजेंद्र गर्ग की तबीयत में सुधार हो रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनका ध्यान रख रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और खतरे से बाहर है ।
Be the first to comment on "बिलासपुरः विधायक राजेंद्र गर्ग की तबीयत बिगडी़, IGMC में भर्ती"