भबारना थाना के अंतर्गत श्रीमती पिंकी देवी वाइफ ऑफ स्वर्गीय श्री ज्ञान चंद गांव खरैना डाकघर क्यारवां तहसील धीरा जिला कांगड़ा उम्र 50 वर्ष जो अपनी लड़की के साथ कल पानी पीने के लिए पानी की वौड़ी का गेट खोल कर अंदर गई कि अचानक उसका पाँव फिसल गया और पिंकी देवी पानी की वोड़ी में गिर पड़ी जो बाहर ना निकल सकी इसकी लड़की के चिलाने का शोर करने पर गांव के लोग बैठे हुए जिन्होंने उसे बाहर निकाला तब तक पिंकी देवी की मौत हो गई थी

पुलिस द्वारा धारा 174 सीआरपीसी की करवाई अमल में लाई जा रही है नाश का पालमपुर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है
Be the first to comment on "भवारना – पानी की बाबड़ी में 50 वर्षीय महिला की डूबने से मौत"