oxygen cylinder के साथ बरेली की साफिया ने दी थी UP Board की कक्षा 10th की परीक्षा. हर कोई कर रहा है उनकी तारीफ…..
Challenge कभी आपकी हिम्मत से बड़ी नही हो सकती. ये साबित किया है बरेली की सफिया ने. जिन्होंने UP BOard 10th की Exam में 1st Position लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. बता दें, साफिया ने oxygen cylinder के साथ अपनी परीक्षा दी थी. उनकी हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है. जिन्होंने अपनी बीमारी को हरा कर success का अनोखा मुकाम हासिल किया है.
Bareily के कोहाड़ापीर के सराफत मियां की दरगाह के पास रहने वाली सफिया 5 सालों से lungs की बीमारी से जूझ रही है और पिछले 2 साल से बगैर oxygen cylinder की मदद से वो दो पल भी नही रह सकती है, लेकिन उसकी पढ़ाई की लगन को देखते हुए ,उसके परिवार ने GGIC में High school में private exam दिलवाने का निर्णय किया. oxygen cylinder को साथ मे लेकर सफिया ने सभी paper दिए वह private exam में 70% marks से सफल हुई है.
अपनी इस सफलता के लिए वह अपने परिवार को इसका श्रेय देती है. उन्होंने बताया, कभी- कभी उसको पढ़ाई करने में बहुत दिक्कत होती थी लेकिन हार नहीं मानी. सफिया के मामा के मुताबिक paper के time उसने study में दिन-रात एक कर दिया था और result आने से पहले तो इतना डर गई थी कि आंखों में आंसू भी आ गए थे.|
आज सफिया के घर पर लोगों की बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है, हर कोई सफिया की इस सफलता के लिए उसके जज्बे की तारीफ कर रहा है सफिया अपनी study को आगे भी जारी रखना चाहती है. |.
Be the first to comment on "ऑक्सीजन Cylinder के साथ बरेली की छात्रा ने दी UP Board की परीक्षा, मिला 1st Division"