बैजनाथ पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है |पुलिस के रात को भट्टू रोड पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 95.13 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है। रात नौ बजे के बाद भट्टू रोड से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था। व्यक्ति पुलिस को देख कर पीछे की तरफ मुड़ कर भागने लगा तथा एक प्लास्टिक लिफाफे को नीचे सड़क पर फेंक दिया। जिसे पुलिस ने दोड का पकड़ लिया। व्यक्ति बैजनाथ का बताया जा रहा है। उस प्लास्टिक के लिफाफे को चेक किया तो उसके अंदर 95.13 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है|
बैजनाथ पुलिस की कामयाबी भट्टू रोड पर 95.13 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

Be the first to comment on "बैजनाथ पुलिस की कामयाबी भट्टू रोड पर 95.13 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार"