बैजनाथ: बैजनाथ थाना के अंतर्गत लगते अबाई नाग मोढ़ मंदिर के पास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली| पुलिस द्वारा धनीराम सुपुत्र लक्ष्मण दास उम्र 42 साल गांव व डाकघर वयाड़ा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा | तलासी ली जाने पर उससे 123 ग्राम चरस निकली । उस पर पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर 171/2020 दिनांक 23/11/2020 US ,20/29 NDPS Act के तेहत मामला दर्ज किया गया है स्थानीय पुलिस आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है।
बैजनाथ पुलिस ने 123 ग्राम चरस के साथ वयाड़ा के व्यक्ति को दबोचा

Be the first to comment on "बैजनाथ पुलिस ने 123 ग्राम चरस के साथ वयाड़ा के व्यक्ति को दबोचा"