बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने रविवार देर रात भेष बदलकर बद्दी व बरोटीवाला थाने का औचक निरिक्षण किया और इस दौरान ड्यूटी से गैर हाजिर पांच पुलिसकर्मियों सहित थाने में ड्यूटी देने बजाय गहरी नींद में सो रहे होमगार्ड के दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है।
एसपी बद्दी को शिकायतें मिल रही थीं कि पुलिस थाना में रात के वक्त पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी अच्छे से नहीं दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार देर रात एक बजे सादे कपड़ों में एसपी फरियादी बनकर पुलिस थाना में पहुंचे थे, लेकिन पुलिस थाने का कोई भी कर्मी उन्हें पहचान नहीं पाया।
जब एसपी ने पहचान जाहिर की, तो सबके होश उड़ गए। बरोटीवाला थाने के पांच और बद्दी पुलिस थाना के दो कर्मी ड्यूटी से या तो गैरहाजिर मिले या फिर सोए हुए पाए गए। इस दौरान कई पुलिस कर्मी बिना वर्दी के भी पाए गए।
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए बताया कि होमगार्ड के दोनों जवानों को सस्पेंड कर बटालियन और पांच पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
Be the first to comment on "बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने सात पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड"