बैजनाथ: नेशनल हाइवे पर स्थित एसबीआइ के एटीएम को दो बार लूटा गया था इस बार भी एसबीआइ के थोड़ी दूरी पर ही मौजूद एसएस बैंक के एटीएम को शुक्रवार की रात को लूटा गया है।आज सुबह 11:00 बजे के करीब विशेषज्ञों की टीम बैजनाथ पहुंची उन्होंने एटीएम को खोल कर पूरी जांच पड़ताल की परंतु उनके हाथ कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। शातिर चोरों ने पहले तो सीसीटीवी कैमरे की बिजली बंद कर दी थी उसके बाद एटीएम की मशीन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।जिसमें ना तो विभाग द्वारा स्थापित पासवर्ड काम कर रहा है ना ही विशेषज्ञ इस मशीन को खोल पा रहे हैं। अब अन्य विशेषज्ञों की टीम आएगी तभी पता लग सकेगा कि कितने रुपये की चोरी हुई है।
बैजनाथ नेशनल हाइवे पर तीसरी बार लूटा गया एटीएम,पढ़े पूरा मामला

Be the first to comment on "बैजनाथ नेशनल हाइवे पर तीसरी बार लूटा गया एटीएम,पढ़े पूरा मामला"