हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विधायकों की बैठक में आशीष बुटेल ने पालमपुर काे जिला बनाने की मांग में अब उन्हे क्षेत्र में समर्थन मिलना भी शुरू हो गया।
उपमंडल स्तर पर पालमपुर काे पहली नगर निगम हाेने का गाैरव प्राप्त हुआ है। अब पालमपुर को जिला बनाने पर क्षेत्र का समर्थन मिलना भी शुरू हो गया| क्षेत्र वासियाें की मांग है कि नगर निगम बनाने के साथ ही पालमपुर काे जिला का दर्जा भी प्रदान हाे। ताकि चार विधानसभाओ के केंद्र विंदु पालमपुर में जिला स्तर की सुविधाएं प्रदान हाे सके।
आशीष बुटेल की मांग पालमपुर काे जिला बनाने पर मिल रहा क्षेत्र वासियाें का समर्थन

Be the first to comment on "आशीष बुटेल की मांग पालमपुर काे जिला बनाने पर मिल रहा क्षेत्र वासियाें का समर्थन"