पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगल एयरपोर्ट के पास कुठमां में सेना का ट्रक सड़क से लुढ़क गया। सेना का काफिला पठानकोट से पालमपुर की तरफ जा रहा था, इस दौरान अचानक यह हादसा हो गया। हादसे में कोई जवान घायल नहीं हुआ है। सेना ने मशीनरी मंगवाकर वाहन को निकाल लिया है। सुबह करीब दस बजे हुए हादसे के बाद एनएच पर काफी देर तक जाम लग गया। सेना का सारा काफिला मौके पर रुक गया व वाहन को निकालने का काम शुरू कर दिया।हादसे के कारणो की जाँच चल रही है

Be the first to comment on "कुठमां में सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़का"