ठाकुरद्वारा में आर्मी ट्रक और वैन की ज़ोरदार टक्कर हो गई । यह घटना माउंट कार्मेल स्कूल के पास हुई । आर्मी की गाड़ियों का काफिला पालमपुर से पठानकोट जा रहा था वही वैन नगरोटा से जयसिंहपुर जा रही थी वैन में तीन लोग सवार थे जिसमें दो घायल हुई है एक के सिर पे और दूसरे की बाजू में चोट आई है। जिन्हें इलाज़ के लिए सिविल हस्पताल पालमपुर ले जाया गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जाँच पड़ताल कर रही है | अभी दुर्घटना के कारणो का पता नहीं चला है |
पालमपुर के ठाकुरद्वारा इलाके में आर्मी ट्रक और वैन की ज़ोरदार टक्कर

Be the first to comment on "पालमपुर के ठाकुरद्वारा इलाके में आर्मी ट्रक और वैन की ज़ोरदार टक्कर"