भारत के जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 22 अक्टूबर से विंडो ओपन कर दी गई है। एप्लीकेशन की लास्ट डेट यानी आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2020 सुनिश्चित की गई है। नवोदय विद्यालयों में छठीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। देश भर के 27 राज्यों और 8 संघ शासित क्षेत्रों में स्थित कुल 661 नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 की अधिकतम 52,880 सीटों पर दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी), 2021 के द्वारा लिया जाएगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए होने वाली चयन परीक्षा की तारीख 10 अप्रैल 2021 रखी गई है।
नवोदय विद्यालयों में छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Be the first to comment on "नवोदय विद्यालयों में छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू"