भारत में एक तरफ कोरोना वायरस का नया रूप सामने आने से चिंता बढ़ गई है |वहीं अब इसके नए-नए साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे है |ठीक होने के बाद भी कई लोगों के शरीर में कोरोना का असर काफी दिनों तक रह रहा है जिसकी वजह से उन्हें नई तरह की परेशानियां हो रहीं हैं| ये इंफेक्शन कोरोना की वजह से रीढ़ की हड्डी में हो रहा है| जुहू स्थित नानावती अस्पताल में वायरल बुखार होने पर 6 बुजुर्गों को भर्ती किया गया था |ये सभी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे| इस दौरान, इन लोगों की रीढ़ की हड्डी में इंफेक्शन पाया गया| चार हफ्ते तक इन लोगों का इलाज किया गया | इन मरीजों में संक्रमण इतना ज्यादा था कि इनमें से 5 लोगों की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कराना पड़ा| इन्हें साथ में एंटीबायोटिक भी दी गईं| अब उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में तीन महीने लगेंगे|
भारत में कोरोना का एक और Side effect,रीढ़ की हड्डी में फैल रहा है इंफेक्शन

Be the first to comment on "भारत में कोरोना का एक और Side effect,रीढ़ की हड्डी में फैल रहा है इंफेक्शन"