मामला बड़ोह तहसील की पंचयात एरला का सामने आया है|जहां बकरियां चराने गया व्यक्ति ढांक से गिरने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बकरियां चराने गया रणजीत सिंह (56)निवासी बनियाडखर जंगल में अपनी पत्नी के साथ बकरियां व पशु चरा रहा था। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह ढांक से गिरने से बेहोस हो गया। गंभीर हालत में गाँव वाले उसे घर ले घर जा रहे थे पर आधे रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टांडा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है।
जंगल में पशु चराने गए व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत,पढ़े खबर

Be the first to comment on "जंगल में पशु चराने गए व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत,पढ़े खबर"