CSK Himachal Pradesh Agricultural University Palampur में Academic Session 2020 के लिए 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित की गई है। यह Entrance Exam स्नातक स्तर की बीवीएससी व पशु पालन तथा बीएससी (ऑनर्स) कृषि के लिए आयोजित की जानी थी। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने M.Sc. Agriculture के लिए प्रवेश परीक्षा , 8 अक्टूबर को होने वाले M.V.Sc. programs भी स्थगित कर दिए हैं। इसी तरह, ईटी आधारित और मेरिट-आधारित प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तारीखें अगले आदेशों तक टाल दी गई हैं विश्वविद्यालय के मेरिट-आधारित प्रवेश सहित सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने और काउंसलिंग के लिए नई तारीखों के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा । विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रवेश परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की Website से अगली तारीख़ की जानकारी मिल जाएगी

Be the first to comment on "कृषि विवि पालमपुर ने Entrance Exam व काउंसलिंग स्थगित किए"