मंडी से करीब 43 किमी दूर बनाला के पास सेल्फी लेते समय आगरा के एक युवक की ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चांद मोहम्मद (24) पुत्र शौकत खान निवासी शिवनगर कमाल खान पीएस शाहगंज आगरा (यूपी) के रूप में की गई है। यह हादसा शुक्रवार सुबह सवा दस बजे हुआ। युवक दोस्तों के साथ घूमने के बाद मनाली से लौट रहा था। सभी दोस्त बनाला के पास चाय पीने के लिए रुके थे। सभी दोस्त फोटो खींचने के लिए ब्यास नदी के किनारे पर चले गए। इस बीच, चांद मोहम्मद नदी के किनारे से उतरकर चट्टान पर चढ़ गया और दोस्त उसके फोटो खींचने लगे। सेल्फी लेते समय चांद ने अपना संतुलन खो दिया और ब्यास नदी में गिर गया। उसके दोस्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी पहुंच गए और उसे बचाने की कोशिश, लेकिन सफल नहीं हो सके। कुछ देर तक वह पानी में दिखाई देता रहा, लेकिन बाद में आंखों से ओझल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राफ्टिंग बोट की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद शाम को पांच बजे पुलिस ने घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर युवक का शव बरामद किया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मृतक से संबंधित थाना में सूचना दे दी गई है।
Selfie लेते समय ब्यास नदी में डूबने से आगरा के युवक की मौत

Be the first to comment on "Selfie लेते समय ब्यास नदी में डूबने से आगरा के युवक की मौत"