प्रदेश में चुनाव और शराब का नाता बड़ा पुराना है। पंचायत राज संस्थाओं के इलेक्शन हों और दारू का दौर न चले ऐसा कभी हो ही नहीं सकता । प्रदेश में पंचायत चुनाव आते ही सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर ही वोटरों को ठेके से दारू की बोतल मिल जा रही है| शराब सीधे ठेके से मतदाता को मिल रही है, जहां पैसे का भुगतान पहले ही हो चुका है।और युवाओं को नेट पैक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। कहीं जगह उमीदवार देवी-देवताओं को मनाने भी लग पड़े हैं।होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी के आयोजन का दौर शुरू हो चुका है।
प्रदेश में पंचायत चुनाव आने के बाद उम्मीदवारों के प्रबंध,आप भी जानिए

Be the first to comment on "प्रदेश में पंचायत चुनाव आने के बाद उम्मीदवारों के प्रबंध,आप भी जानिए"