नगरोटा बगवां प्रशासन ने मंगलवार को कोविड-19 के अंतर्गत बिना मास्क पहने व्यक्तियों के चालान काटे। SDM शशिपाल नेगी के नेतृत्व में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों से 2800 रुपये जुर्माना वसूला गया। गली सड़ी सब्जी बेचने वालों एवं मूल्य सूची न लगाने के एवज में चालान काटे तथा लगभग 80 किलोग्राम सब्जी फेंकवाई। एक कमर्शियल सिलेंडर को कब्जे में लिया गया तथा पॉलीथीन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से 1500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।
एसडीएम शशिपाल नेगी ने कहा इस अभियान को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। करोना महामारी के चलते मास्क पहनना जरूरी है। लेकिन लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया भी मौजूद रही।
Be the first to comment on "नगरोटा बगवां में मास्क न पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई"