हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) की ओर से दिसंबर माह में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए आवेदन करने के लिए आज से अभ्यर्थियों को 300 रुपये अतिरिक्त फीस देनी होगी।
शिक्षा बोर्ड की ओर से ऑनलाइन टेट आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू की गई थी, जिसका पहला चरण 5 नवंबर तक था। पहले चरण में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये फीस, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व शारीरिक अक्षम अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये फीस तय की गई थी।
इस दौरान जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं। वे अभ्यर्थी अब 6 नवंबर से 10 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। अब सामान्य वर्ग के लिए 1100 रुपये, जबकि एसटी, एससी, ओबीसी व फिजिकली हैंडिकैप अभ्यर्थियों को 800 रुपये फीस जमा करवानी होगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 10 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद 11 व 12 नवंबर को अभ्यर्थी अपने आवेदन की दुरुस्ती कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर से लेकर 13 दिसंबर तक जेबीटी टेट, शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल, आर्टस, भाषा अध्यापक, पंजाबी व उर्दू सभी आठ विषयों की परीक्षाएं संचालित की जाएंगी।
Be the first to comment on "टेट के आवेदन के लिए आज से देना होगा 300 रुपये अतिरिक्त शुल्क"