नगरोटा बगवां :शुक्रवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (23) पुत्र पंजाब सिंह निवासी जमुला के रूप में की गई। विद्युत विभाग में जूनियर टी मेट के पद पर कार्यरत अंबाड़ी निवासी विनोद कुमार पुत्र राम सिंह लाइन चैक करने के बाद अपनी स्कूटी (एचपी 40डी-1019) पर घर खाना खाने जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर हटवास में बाइक (एचपी 36सी-4501) पर सवार प्रदीप कुमार गलत दिशा से ओवरटेक करते हुए स्कूटी से टकरा गया।
इस कारण दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल प्रदीप कुमार को तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्जकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। आज टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Be the first to comment on "नगरोटा बगवां में स्कूटी-बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत"