पुलिस थाना लंबागांव के तहत आते दसलूं गांव में शनिवार देर रात एक व्यक्ति को अनजान हमलावरों ने गोली मार दी। इसके चलते वह घायल हो गया। घटना में घायल विनय शर्मा (44) पुत्र स्व. बलराम शर्मा गांव दसलूं निवासी लोअर लंबागांव को रात को ही टांडा मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को दिए बयान में विनय ने बताया कि शनिवार रात करीब सवा दस बजे जब वह अपने घर से खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहा था तो लंबागांव की तरफ से एक गाड़ी आई व गाड़ी में सवार लोगों ने उससे तलवाड़ जाने के लिए रास्ता पूछा। इससे पहले वह कुछ बोल पाता कि उन्होंने उसके मुंह पर कुछ स्प्रे कर दिया। इसके बाद वे उसे गाड़ी में बिठाने का प्रयास करने लगे। वह अपने बचाव के लिए उनसे भिड़ गया और बचाव के लिए शोर मचाने लगा। तभी उनमें से एक व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी।
अंधेरा होने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि गोली किस हथियार से चलाई गई। जल्दी से हमलावरों ने अपनी गाड़ी को मोड़ा और लंबागांव की तरफ भाग गए। गोली लगने व मारपीट से विनय के मुंह व पेट में चोटें आई हैं। रात को ही मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंच गए थे। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ खिलाफ 307/34 आईपीसी 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी लंबागांव अश्वनी शर्मा ने की है।
Be the first to comment on "पालमपुर के लंबागांव में सड़क पर टहल रहे व्यक्ति को कार सवार लोगों ने मारी गोली"