हिमाचल प्रदेश में 15 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में यह चर्चा होगी की स्कूल खोले जाये या नहीं | शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 6 जनवरी को मुख्यमंत्री के साथ संवाद के दौरान बच्चों ने ने स्कूल खोलने की मांग उठाई थी। विभाग कैबिनेट में इसकी प्रेजेंटेशन देगा कि स्कूल कब और कैसे खोले जाने हैं। सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले चरण में नौवीं से 12वीं कक्षा के ही स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है। इसमें अभिभावकों की सहमति की शर्त को भी रखा जाएगा।
प्रदेश में 15 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल खोलने पर होगा फैसला

Be the first to comment on "प्रदेश में 15 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल खोलने पर होगा फैसला"