काँगड़ा: पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत लगते गांव में 30 वर्षीय मामा ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग भानजी से लगातार एक हफ्ते तक दुष्कर्म किया। इसके बाद भानजी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को यह सब बात बताई। पीडि़ता की मां को इस बात का पता चलते ही उन्होंने पुलिस थाना रक्कड़ में आरोपी मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी । पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी नाबालिग भानजी को उसके घर से अपने घर ले आया था । इस दौरान आरोपी मामा भानजी को लगातार एक सप्ताह तक हवस का शिकार बनाता रहा।खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने बताया कि आरोपी को रक्कड़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
काँगड़ा के रक्कड़ में 14 वर्षीय भानजी से दुराचार का मामला आया सामने

Be the first to comment on "काँगड़ा के रक्कड़ में 14 वर्षीय भानजी से दुराचार का मामला आया सामने"