राज्य में आज 931 मामले दर्ज किए गए, कोविड की वृद्धि जारी रही, कुल मिलाकर 37,497 हो गई। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 14 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया।
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विशाल नेहरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुद को नियमावली के तहत आइसोलेट कर रहा हूं। मंडी जिले में पधर के एसडीएम और तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
धर्मपुर हलके का कोट भराड़ी निवासी 65 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, बल्ह हलके के रत्ती निवासी 43 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति, गागल की 76 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला और सरकाघाट के 72 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है। जयसिंहपुर के उंबर गांव के 74 वर्षीय बुजुर्ग की धर्मशाला अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हो गई। पपरोला के 52 वर्षीय व्यक्ति, पपरोला के ही बूहली कोठी की 16 वर्षीय युवती और पालमपुर उपमंडल के रझूं की 47 वर्षीय महिला की टांडा अस्पताल में मौत हो गई है। नालागढ़ उपमंडल के संक्रमित की शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मौत हो गई।
शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में चौपाल के 88 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, कोटगढ़ के 55 वर्षीय , मंडी की 50 वर्षीय महिला और सोलन के 52 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
कुल्लू में सबसे अधिक 254 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद शिमला में 232, कांगड़ा में 140 और कुल्लू में 86 मामले सामने आए।
Be the first to comment on "हिमाचल में 931 मामले, 14 की मौत विधायक, एसडीएम तहसीलदार भी संक्रमित"