प्रदेश में कोरोना से 20 और लोगों की मौत हो गई है वहीं प्रदेश में आज कोरोना के 839 नए मामलों में सामने आए| इनमे सबसे ज़्यादा शिमला व कांगड़ा ज़िले के 161-161 मामले सामने आए है वहीं मंडी ज़िले के 138, सोलन ज़िले के 84, किन्नौर ज़िले के 79, चम्बा ज़िले के 68, हमीरपुर ज़िले के 47, ऊना ज़िले के 32, सिरमौर ज़िले के 23 व कुल्लू ज़िले के 19 मामले शामिल हैं।
इसके अलावा प्रदेश में आज 544 कोरोना मरीज ठीक हो कर घर जा चुके है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 42699 पहुंच गई है जबकि एक्टिव केस 8090 हो गए हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है ।
Be the first to comment on "हिमाचल में कोरोना के 839 नए मामलों के साथ 20 और लोगों की मौत"