प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है| वीरवार को राज्य में 813 नए मामले सामने आए हैं । इसके अलावा कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई। इनमे कुल्लू और कांगड़ा में तीन, शिमला और मंडी में दो-दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ऊना और बिलासपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। 813 मामलो में सबसे ज़्यादा शिमला के 212, मंडी के 124, कुल्लू के 114,काँगड़ा के 95, लाहौल स्पीति के 46, चम्बा के 43, बिलासपुर के 34, ऊना के 22, हमीरपुर के 31, सिरमौर के 13 व किन्नौर के 6 लोग शामिल है इसके आलावा प्रदेश में 704 लोग ठीक होकर घर चले गए है | प्रदेश में अब तक कोरोना मरीज़ो की संख्या 32214 पहुंच गयी है जबकि 6997 मरीज़ो का उपचार चल रहा है |
प्रदेश में कोरोना का कहर 12 लोगों की मौत के साथ 813 नए मामले आए सामने

Be the first to comment on "प्रदेश में कोरोना का कहर 12 लोगों की मौत के साथ 813 नए मामले आए सामने"