प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज भी प्रदेश में कोरोना से 9 और लोगो की मौत हो गई है|
1. पहली मौत कांगड़ा जिला में डेढ़ साल के बच्चे की हुई है।
2. दूसरी मौत आई.जी.एम.सी. में घुमारवीं बिलासपुर की रहने वाली 70 साल की महिला की हुई है।
3. तीसरी मौत आई.जी.एम.सी. में सरकाघाट मंडी के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति,
4. चौथी मौत नेरचौक में चच्योट के सैंज निवासी 58 साल के व्यक्ति
5. पांचवीं मौत नेरचौक में अलसिंडी करसोग के 72 साल के संक्रमित व्यक्ति,
6. छठी मौत चम्बा के 15 साल की लड़की,
7 सातवीं मौत चम्बा के 74 साल के व्यक्ति,
8 आठवीं ऊना के 60 साल के व्यक्ति
9.9वीं मौत कांगड़ा के 52 साल के व्यक्ति की हुई है।
वहीं प्रदेश में कोरोना के 739 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में सबसे ज़्यादा कांगड़ा ज़िले के 171,शिमला ज़िले के 166,मंडी ज़िले के 146, चम्बा ज़िले के 45,हमीरपुर ज़िले के 39,ऊना ज़िले के 37,सोलन ज़िले के 35,बिलासपुर ज़िले के 32,कुल्लू ज़िले के 26, किन्नौर ज़िले के 20, लाहौल-स्पीति के 15 सिरमौर ज़िले के 7 मरीज शामिल हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 45697 पहुंच गया है।
Be the first to comment on "हिमाचल में कोरोना से 9 और लोगो की मौत के साथ 739 नए मामले आए सामने"