शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है । वहीं बुधवार को फिर प्रदेश में कोरोना से 8 और लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 403 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 682 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों में शिमला के 118, मंडी के 116, कांगड़ा के 84, कुल्लू के 82, किनौर के 63, लाहौल-स्पीति के 44, ऊना में 43, सोलन के 41 चम्बा के 39, सिरमौर में 22, बिलासपुर के 19 व हमीरपुर के 11 लोग शामिल हैं। वहीं बुधवार को प्रदेश में 359 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 27490 जा पहुंचा है |अब प्रदेश में 5677 एक्टिव केस हो गए हैं जिनका बिभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है|
प्रदेश में कोरोना का कहर 8 लोगों की मौत के साथ 682 नए मामले

Be the first to comment on "प्रदेश में कोरोना का कहर 8 लोगों की मौत के साथ 682 नए मामले"