शिमला : प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 16 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 7, कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कॉलेज में व आर्मी अस्पताल में 4, आईजीएमसी शिमला में 3 और चम्बा व बिलासपुर में एक-एक मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 666 और नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में सबसे ज़्यादा मामले शिमला में 200 है , मंडी में 114, कुल्लू में 91, सोलन में 73, कांगड़ा में 68, हमीरपुर में 30, लाहौल-स्पीति में 25, चम्बा में 20, बिलासपुर में 17, सिरमौर में 10 और किन्नौर व ऊना में 9-9 लोग शामिल है। प्रदेश में बुधवार को 519 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके है हैं। इनमे से सबसे ज़्यादा मंडी जिला के 153 लोग , शिमला के 135, लाहौल-स्पीति के 57, कांगड़ा के 47, हमीरपुर के 40, चम्बा के 27, सोलन के 21, किन्नौर के 19, बिलासपुर व ऊना के 9-9 व सिरमौर के 2 लोग ठीक होकर घर जा चुके है । प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 31406 हो गई है जबकि शक्रिय मामले 6906 हो गए हैं।
प्रदेश में कोरोना से 16 और लोगों की मौत के साथ 666 नए मामले आए सामने

Be the first to comment on "प्रदेश में कोरोना से 16 और लोगों की मौत के साथ 666 नए मामले आए सामने"