जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को सांस में तकलीफ होने पर 26 मार्च को दूसरे लक्षणों के आधार पर पीजीआई में भर्ती किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे कोरोना के लक्षण सामने आने पर उसकी 29 मार्च को कोरोना की जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । मंगलवार दोपहर उनकी मौत हो गयी|
पंजाब में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार PGI CHANDIGARH के साथ लगते नया गांव इलाके में कोरोना का नया केस मिला था । सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत के बाद उन्हें छह दिन पहले PGI अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि होते ही पीजीआई से लेकर चंडीगढ़ सेक्टर-16 स्थित GMSH प्रशासन सकते में आ गया था क्योंकि बुजुर्ग में पहले कोरोना के लक्षण नहीं दिखे थे और उसका इलाज सामान्य रूप से चल रहा था।
कोरोना की पुष्टि के बाद आनन-फानन में पीजीआई प्रशासन ने मरीज के संपर्क में आए 36 स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया है। इनमें 5 डॉक्टर, 22 नर्सिंग स्टाफ, 5 सैनिटेशन अटेंडेंट और 4 हॉस्पिटल अटेंडेंट शामिल हैं। वहीं, जीएमएसएच के मेडिसिन डिपार्टमेंट के पांच डॉक्टरों समेत दो इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, एक रेडियोग्राफर और एक स्टाफ नर्स को भी क्वारंटीन कर दिया गया है ।
मृतक पीजीआई आने से पहले सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच में भी दो बार गया था।
Be the first to comment on "65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से PGI चंडीगढ़ में मौत"