हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर अपनी रफ़्तार पकड़ने लगा हैं।प्रदेश में कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई।इसके साथ ही 75 नए मामले भी सामने आए है । मामलो में सबसे ज़्यदा ऊना जिले में 22, कांगड़ा ज़िले में 16, सोलन ज़िले में 14, हमीरपुर व बिलासपुर ज़िले में पांच-पांच, शिमला ज़िले में चार, मंडी व सिरमौर ज़िले में तीन-तीन, कुल्लू ज़िले में दो और चंबा जिले में एक नया मामला सामने आया है प्रदेश में कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 997 हो गया है|
हिमाचल में कोरोना से 4 की मौत,75 नए मामले आए सामने

Be the first to comment on "हिमाचल में कोरोना से 4 की मौत,75 नए मामले आए सामने"