हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के चार मामले सामने आए । इसके अलावा मंडी जिला के जोगेंद्रनगर से भी कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है। इंदौरा का 60 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ मलेहड़ की 20 वर्ष की युवती नगरोटा बगवां का 30 साल का युवक व बैजनाथ के डंडोल की 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव
चारों लोग महाराष्ट्र के ठाणे से लौटे हैं व परौर में संस्थागत क्वारंटाइन थे। अब प्रशासन इन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया जा रहा है।

कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन कांगड़ा की दो काेरोना संक्रमित महिलाओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Be the first to comment on "काँगड़ा जिला में 4 और मंडी में 1 कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने ।"