मंडी में प्रदेश की पहली NDRF बटालियन के लिए जमीन को मंज़ूरी मिल गई है । बल्ह घाटी के बैहना व कुम्मी पंचायतों में प्रशासन ने 340 बीघा जगह फाइनल की है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पंचायत प्रधानों को एनओसी व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है। प्रशासन ने बैहना में 317 बीघा और कुम्मी पंचायत के घट्टा में 23 बीघा जमीन का चयन किया है। बैहना पंचायत की प्रधान कमला चंदेल ने बताया कि बैहना व कुम्मी पंचायतों में एनडीआरएफ बटालियन के लिए जमीन को लेकर एडीएम के साथ बैठक हुई है, जिसमें दोनों पंचायतों से एनओसी मांगी गई है। हिमाचल सरकार ने केंद्र से प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जिले में NDRF बटालियन की मांग की थी। अधिकारियों द्वारा बैठक मे यहा पर जल्द से जल्द सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा |
प्रदेश मे NDRF बटालियन के लिए मंडी में 340 बीघा जमीन को मंज़ूरी

Be the first to comment on "प्रदेश मे NDRF बटालियन के लिए मंडी में 340 बीघा जमीन को मंज़ूरी"