दौलतपुर चौक। हिमाचल में कर्फ्यू के बावजूद बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का सिलसिला अभी थम नही रहा है। पड़ोसी राज्यों से आये 30 लोगों को राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के भवन में क्वारंटाइन किया गया है। उपायुक्त ऊना के निर्देशों पर गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंबोटा स्कूल और दौलतपुर चौक कालेज को क्वारंटाइन होम में तबदील किया है। इसमें सौ-सौ लोगों को रखने की सुविधा है
दौलतपुर चौक में 30 युवक किए क्वारंटाइन

Be the first to comment on "दौलतपुर चौक में 30 युवक किए क्वारंटाइन"