नववर्ष का जश्न मनाकर मनाली से दिल्ली लौट रहे तीन पर्यटकों की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पर्यटकों की कार नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर झिड़ीवाला के समीप पुल से खड्ड में जा गिरी। पचास फीट नीचे गिरने से पांचों बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना पर मौके का दौरा कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
नए साल का जश्न मनाकर मनाली से दिल्ली जा रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Be the first to comment on "नए साल का जश्न मनाकर मनाली से दिल्ली जा रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत"