प्रदेश लगातार corona positive मरीज़ो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज सुबह कोरोना संक्रमितों के 3 नए केस सामने सोलन जिले मे आए हैं सोलन से दो महिलाएं व बद्दी से एक युवक शामिल है। दोनों महिलाएं दिल्ली से लौटी हैं। corona positive रिपोर्ट आने से महिलाओं को कोविड केयर सेंटर नौणी भेज दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 778 हो गया है। 432 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। एक्टिव केस 327 हैं। 11 केस दूसरे राज्य मे शिफ्ट किये गए । 6 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई है। सोलन जिले में कुल corona positive एक्टिव केस 50 हो गए हैं।
Be the first to comment on "सोलन मे 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, हिमाचल मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 778 पहुंचा"