हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गोबिंदगढ़ मोहल्ले में कोरोना के हालत बिगड़ते जा रहे है |बुधवार रात को 14 सैंपल पॉजिटिव आए है। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 28 और लोगों के कोरोना से संक्रमित रिपोर्ट आई है । 20 मामले नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ले से हैं जबकि 5 मामले वैली आयरन उद्योग से संबंधित है। पावंटा साहिब से एक और ददाहू से दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। चंबा जिले में भी दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1769 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही 1112 मरीज ठीक हो चुके हैं। 10 की मौत हो चुकी है और 15 राज्य के बाहर चले गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना संक्रमण पहुंचने से हड़कंप मचा है। हालांकि, इस सबके बीच रात को राहत की खबर आई, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिवे आई है। लेकिन सचिवालय और ओक ओवर से लिए गए करीब साठ सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
गोबिंदगढ़ मोहल्ले में एक साथ 28 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 1769 पहुंचा

Be the first to comment on "गोबिंदगढ़ मोहल्ले में एक साथ 28 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 1769 पहुंचा"