पीटीसी डरोह के दो जवानों समेत 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित व 11 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक 3306 कोरोना के मामले सामने आये हैं और 418 एक्टिव केस हैं। जिले में कोरोना के कारण 74 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बदोह कांगड़ा के 21 वर्षीय युवक, पालमपुर के 65 वर्षीय व्यक्ति, पांगी के 41 वर्षीय व्यक्ति, खन्यारा के 35 वर्षीय व्यक्ति, डाढ की 48 वर्षीय महिला, सधवानी भामला सरकाघाट के 76 वर्षीय व्यक्ति, रक्कड़ के 41 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बैजनाथ का 64 वर्षीय व्यक्ति, धोरण पालमपुर का 37 वर्षीय व्यक्ति, धर्मशाला का 40 वर्षीय व्यक्ति, गुरुद्वारा रोड धर्मशाला का 19 वर्षीय युवक, जवाहर नगर धर्मशाला की 30 वर्षीय महिला, तीन साल की बच्ची, भियाल बरियाल का 54 वर्षीय व्यक्ति, नौण थुरल की 62 वर्षीय महिला व 65 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हुआ है। थुरल के 67 वर्षीय व्यक्ति, डरोह के 64 वर्षीय व्यक्ति, खालटा संघोल जयसिंहपुर के 68 वर्षीय व्यक्ति, नोउला हारसी जयसिंहपुर के 29 वर्षीय युवक, टांडा में उपचाराधीन 60 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर की 42 वर्षीय महिला, जोगेंद्रनगर के 40 वर्षीय व्यक्ति, पीटीसी डरोह भवारना के 55 व 26 वर्षीय जवान, सेराथाना नगरोटा बगवां के 31 वर्षीय व्यक्ति व ढलियारा की 17 वर्षीय लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Be the first to comment on "पीटीसी डरोह के दो जवानों समेत 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित"