हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कुल्लू जिले में 25 नए मामले आए हैं। नए मामले गोंपा मनाली, शीतला माता मंदिर, बंजार, लगोटी, शमशी, गड़सा, डूगीलग, तलोगी, तुलगा समेत अन्य भागों से आए हैं।डीसी कुल्लू रिचा वर्मा ने मामलों की पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12438 के पार हो गया है। 4458 से अधिक active मामले हैं। 7836 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 125 लोगों की मौत हो चुकी है। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि शिमला और सोलन में 22-22 लोगों की जान गई है। हमीरपुर में एक सात साल की बच्ची और महिला कोरोना positive पाई गई हैं। मझीण क्षेत्र के जरूंडी की 34 वर्षीय महिला और नादौन के वार्ड नंबर दो की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना positive पाई गई है।संक्रमितों की संख्या 12551 तक पहुंच गई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 4201 active मामले हैं, जबकि 8203 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। कोरोना से अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार रात तक प्रदेश में 309 मामले सामने आए, जबकि 288 ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सोलन जिला में 2660 हैं, जबकि कांगड़ा में 1883, सिरमौर में 1547 और मंडी में 1360 हैं।

Be the first to comment on "हिमाचल के कुल्लू में 25 कोरोना के नए मामले , संक्रमितों की संख्या 12551 तक पहुंच गई"