मामला पुलिस थाना गगल के तहत आते गाँव बनोई में परिवार के साथ किराये के मकान में रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रवि कुमार (22 ) पुत्र दीप कुमार गांव कथोन जमूह तहसील जयसिंहपुर का रहने वाला था। युवक के पिता दीप कुमार बीएसएफ बटालियन भोई में कार्यरत हैं| पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आगे की कारवाही शुरू कर दी है | मृतक का टांडा में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उसके बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
पुलिस थाना गगल के आते गाँव बनोई में 22 साल के युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Be the first to comment on "पुलिस थाना गगल के आते गाँव बनोई में 22 साल के युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या"