कोरोना काल मे हिमाचल के सिरमौर जिले में 2कोरोना पॉजिटिव नये मामले सामने आये हैं। जिसमे एक 39 वर्षीय महिला है जो ओरिसन फार्मा कंपनी में कार्यरत है तथा दूसरा 44 वर्षीय व्यक्ति है जो दिल्ली से वापस आया था तथा फिलहाल पांवटा साहिब में पेड क्वारंटीन में रह रहा था। दोनों को त्रिलोकपुर के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।
पांवटा साहिब में कोरोना पॉजिटिव आया व्यक्ति सेना का जवान है। यह छुट्टी पर घर आया था। 5 जून को यह पांवटा पहुंचा। इसे एक होटल में पेड क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। सोलन में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
यह युवक बिहार का रहने वाला है और नालागढ़ कॉलेज होस्टल में क्वारंटीन था। युवक का कोरोना टेस्ट कल हुआ था इसकी रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव आई है।
Be the first to comment on "सिरमौर – सोलन में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले , सेना का जवान भी संक्रमित कुल आंकड़ा 448 पहुंचा"