हिमाचल प्रदेश मे आज कोरोना के 19 नए केस सामने आए है |राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1033 पहुंच गया है।एक्टिव केस 339 हैं। शुक्रवार को 39 और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 671 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर इलाज करवाने चले गए हैं।

हमीरपुर के 70 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार देर रात मंडी के नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस से हिमाचल में नौवीं मौत हो गई है सुजानपुर निवासी 70 साल का बुजुर्ग मधुमेह और किडनी के रोग से पीडि़त था। उसे कोविड केयर सेंटर भोटा से 28 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया था। बुजुर्ग की देर रात तबीयत बिगड़ गई। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रात करीब सवा बारह बजे उसने दम तोड़ दिया। कोविड अस्पताल नेरचौक के नोडल अधिकारी डॉ जीवानंद चौहान ने इसकी जानकारी दी है।
Be the first to comment on "हिमाचल में कोरोना 19 नए केस आए ,प्रदेश मे कोरोना से नौवीं मौत"