State के 4 Distt में ये आफत आई है. भोजपुर में 4, सारण में 4, Patna में एक और बक्सर में एक की death हुई है. बता दें कि Bihar में आकाशीय बिजली गिरने की घटना बढ़ती जा रही है.
Bihar में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की deaths हो गई. State के 4 distt में ये आफत आई है. भोजपुर में 4, सारण में 4, Patna में एक और Buxur में एक की death हुई है. बता दें कि Bihar में आकाशीय बिजली गिरने की घटना बढ़ती जा रही है.
इससे पहले गुरुवार को Bihar के 8 distt में आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की deaths हुई थी. इसमें अगर जिलेवार देखें तो पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, समस्तीपुर में 7, शिवहर में 2, कटिहार में 3, मधेपुरा में 2, पूर्णिया में 1 और पश्चिमी चंपारण में 1 मौत रिकॉर्ड हुई है.
मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया गया. इससे पहले मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हुई थी. राज्य के 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई है. राजधानी में 2, छपरा में 5, नवादा में 2, लखीसराय में 1 और जमुई में एक की मौत हुई है.
Be the first to comment on "बिहार में फिर आसमानी बिजली गिरने से 18 लोगों की गई जान"