शिमला : हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना के 398 नए मामले सामने आए हैं वहीं करोना से 13 लोगो की मृत्यु हो गयी है | जानकारी के अनुसार नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 4, टांडा मेडिकल कॉलेज में 4, आईजीएमसी शिमला में 3 व चम्बा और सोलन जिला में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हो चुकी है ।प्रदेश में अब तक कोरोना से 437 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में प्रदेश में रविवार को आए करोना के 398 मामलो में लाहौल-स्पीति के 122, शिमला के 89, कुल्लू के 74, कांगड़ा के 40, ऊना के 19, सोलन के 18, मंडी के 16, हमीरपुर के 9, बिलासपुर के 6, सिरमौर के 3 व चम्बा के 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज 209 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। इनमें बिलासपुर के 22, चम्बा के 18, किन्नौर के 2, मंडी के 7, शिमला के 108, सोलन के 30, सिरमौर के 17 व ऊना के 5 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की शंख्या 29728 पहुंच गयी है जबकि 6894 का उपचार चल रहा है।
प्रदेश में कोरोना से 13 और लोगों की मौत, 398 नए मामले आए सामने

Be the first to comment on "प्रदेश में कोरोना से 13 और लोगों की मौत, 398 नए मामले आए सामने"