मामला पुलिस थाना ज्वालामुखी के आती गुम्मर के कालीधार का सामने आया है |जहां अफीम की खेती का खुलासा करते हुए व्यक्ति के खेत से अफीम के 1240 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने खेत में पौधे उगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है|पुलिस को सूचना मिली कि पंचायत गुम्मर के वार्ड नं 1 के कालीधार निवासी एक व्यक्ति ने अपने खेत में अफीम के सैकड़ों पौधे उगा रखे हैं।
ज्वालामखुी में व्यक्ति के खेत से अफीम के 1240 पौधे बरामद,पढ़े खबर

Be the first to comment on "ज्वालामखुी में व्यक्ति के खेत से अफीम के 1240 पौधे बरामद,पढ़े खबर"