Himachal Pradesh के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत पंचायत दुर्गेठी में 11Years बच्ची की अपने घर के आंगन में खेलते समय अचानक गिरने से मौत हो गई। ये हादसा आज मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे हुआ। बच्ची को तत्काल परिजनों ने treatment के लिए तुरंत Chamba Medical College पहुंचाया। जहां बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। Police ने शव को कब्जे में लिया और postmortem के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Police ने इस मामले में मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची Morning के वक्त अपने घर के आंगन में खेलते-खेलते गिर गई और बेसुध हो गई। परिजनों ने बच्ची को treatment के लिए Chamba Medical Collge पहुंचाया।लेकिन doctor ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना सिटी चौकी police को दी गई। Police अब postmortem report का wait कर रही है। SP Chamba डॉ. Monika ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरने से एक 11 वर्षीय बच्ची की death हो गई है।
Be the first to comment on "भरमौर के दुर्गेठी पंचायत आंगन में खेल रही 11 वर्षीय बच्ची की गिरने से मौत"