हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 11 और लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 588 नए संक्रमित मामले सामने आए है। प्रदेश में शुक्रवार को आए 588 नए मामलों में सबसे ज्यादा 122 केस मंडी जिला के हैं। इसके अलावा कुल्लू में 111, कांगड़ा में 91, शिमला में 59, सोलन में 53, लाहुल-स्पीति में 49, हमीरपुर में 33, सिरमौर में 23, बिलासपुर में 22, चंबा में 19 तथा ऊना में छह नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 491 तक पहुंच गया है, जबकि संक्रमितों की संख्या 32785 हो गई है। हालांकि इनमें से 6830 लोगों का उपचार चल रहा है | राहत की बात यह है कि शुक्रवार को 726 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए है और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 25432 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना से 11 और लोगों की मौत, 588 नए संक्रमित मामले आए सामने

Be the first to comment on "प्रदेश में कोरोना से 11 और लोगों की मौत, 588 नए संक्रमित मामले आए सामने"