कृषि विवि पालमपुर में भरे जाने वाले 72 पदों के लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया है। विवि के कुलपति एचआर चौधरी का कहना है कि विवि में कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। विवि ने इन आवेदन पत्रों की गिनती कर ली है, जिसमें विवि के पास 11 हजार 500 आवेदन पत्र पहुंचे हैं। कृषि विवि पालमपुर में भरे जाने वाले पदों में जूनियर अफसर के 50, स्टेनो के पांच, फील्ड सहायक के दस, क्लर्क के चार, लाइब्रेरी सहायक दो और जूनियर प्रोफेशनल सहायक का एक पद भरा जाना है। विवि जल्द अब इसकी लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। जनवरी माह तक इन पदों की लिखित परीक्षा हो सकती है।
कृषि विवि पालमपुर में 72 पदों के लिए साढ़े 11 हजार लोगों ने किया आवेदन

Be the first to comment on "कृषि विवि पालमपुर में 72 पदों के लिए साढ़े 11 हजार लोगों ने किया आवेदन"