प्रदेश में कोरोना से 10 और लोगों की मौत हो गई है। हिमाचल में अब तक कोरोना से 635 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही आज प्रदेश में कोरोना के 515 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में शिमला के 183, कांगड़ा के 98, सोलन के 63, मंडी के 41,बिलासपुर के 39, कुल्लू के 34, ऊना के 26, सिरमौर के 19, चम्बा के 12 मरीज शामिल हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40518 पहुंच गया है और 8289 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। 31548 मरीजों ने कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके है।
हिमाचल में कोरोना से 10 लोगो की मौत, 515 नए मामले आए सामने

Be the first to comment on "हिमाचल में कोरोना से 10 लोगो की मौत, 515 नए मामले आए सामने"