India और China के बीच Border पर जारी dispute के बीच चीनी सेना कुछ हदतक पीछे हटी है. गलवान घाटी में घटना स्थल से China सेना के एक किमी. पीछे जाने की खबर है
Indian _China के बीच मई के महीने से जारी विवाद में अब बड़ी खबर सामने आई है. 15 जून को जिस जगह पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आई थीं, अब वहां से चीनी सेना करीब 1 KM . पीछे हट गई है. सेनाओं के बीच लगातार सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर मंथन चल रहा था, ऐसे में ये इस process का पहला पड़ाव माना जा रहा है|
Line of actual control (LAC) पर गलवान घाटी में हिंसा वाले स्थल के पास से चीनी सेना करीब एक किमी. पीछे हट गई है|
सूत्रों की मानें, तो दोनों देशों की सेना ने relocation न पर agreement जाहिर की है और सेनाएं मौजूदा स्थान से पीछे हटी हैं. गलवान घाटी के पास अब बफर जोन बनाया गया है, ताकि किसी तरह की हिंसा की घटना फिर ना हो पाए.
China army ने अपने tent , गाड़ी और सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है. कॉर्प्स commander force की बातचीत में यही तय हुआ था. Army के सूत्रों के अनुसार, चीनी करीब एक किमी. पीछे गए हैं, जो भारतीय हिस्से से देखा जा सकता है. हालांकि, गलवान घाटी में काफी पीछे तक चीन ने अपना साजो सामान रखा हुआ है. इसके बाद दोनों सेनाओं में आगे की बात भी हो सकती है|
Be the first to comment on "LAC पर एक किमी. तक पीछे हटी चीनी सेना,दोनों देशों में बातचीत के बाद बदला माहौल"